मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में दशहरा मेला में प्रेमी के साथ घूम रही प्रेमिका को उसके भाई ने देख लिया और दोनों को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने लड़का-लड़की के परिवार वालों को बुलाकर पंचायती कराया और दोनों परिवारों के रजामंदी से प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराने का फैसला (Love Marriage Of Couple In Motihari) किया. दरअसल, प्रेमी युगल की एक साल पहले शादी ठीक हुई थी. लेकिन दहेज की वजह से शादी टूट गयी थी. तब से दोनों के बीच छुप-छुपकर प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये मामला जिला के मलाही थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी
भाई ने मेले में दोनों को घूमते पकड़ा: मिली जानकारी के अनुसार बेतिया जिला के मझौलिया थाना स्थित बहुअरवा गांव के रहने वाले राहुल का मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की एक लड़की के साथ पिछले छह माह से प्रेम संबंध (Love Couple Caught In Motihari) चल रहा था. ऐसे में दोनों प्रेमी जोड़े दशहरा मेला में घूमने गए थे. इसी दौरान लड़की के भाई ने पकड़ लिया और दोनों को मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौंप दिया. दोनों को मलाही थाना पर लाकर पुलिस ने पूछताछ शुरु की.