बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - east champaran

नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ रैली निकली. यह रैली जिले के बांग्ला स्कूल से निकाली गई. जो मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. इस दौरान शिक्षकों ने समान काम समान वेतन की मांग पूरी करने की गुजारिश की.

धरना देते शिक्षक

By

Published : Jun 7, 2019, 3:35 PM IST

मोतिहारी: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर जिले के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नियोजित शिक्षक सड़क पर उतर कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिक्षकों ने निकाली रैली
नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली. यह रैली जिले के बांग्ला स्कूल से निकाली गई. जो मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. इस दौरान सभी नियेजित शिक्षकों ने बैनर तले समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

नियोजित शिक्षको ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

विधानसभा में होगा सरकार को नुकसान
शिक्षक अमरजीत कुमार ने कहा कि अगर नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी नहीं की गई. तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. वहीं, दूसरे शिक्षकों ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि सीएम को उनकी मांग पर सोचने की जरुरत है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों का यह आंदोलन उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details