मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 274 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1942 हो गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: अब IGIMS अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
नए मामले में मोतिहारी के 91, मेहसी के 24, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल के 15, छौड़ादानो के 14, रक्सौल के 12, बंजरिया व हरसिद्धि के 11-11, पताही, केसरिया व चकिया के 10-10, कोटवा के 9, रामगढ़वा के 8, तुरकौलिया के 7, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल व घोड़ासहन के 6-6, कल्याणपुर के 5, पकड़ीदाय व सुगौली के 4-4, चिरैया के 3, संग्रामपुर, पिपराकोठी, अरेराज, तेतरिया व पहाड़पुर के 2-2, मधुबन, बनकटवा, ढ़ाका व रहमानिया हॉस्पीटल के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
जिला में शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया ‘कोरोना 274 के नए मरीज मिले हैं. जिनके कंटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. ताकि कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल सके.’
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1942
274 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 हो गई है. जिसमें 32 मरीजों को सदर अस्पताल, एक को ढ़ाका डीसीएचसी, 9 मरीज को डंकन हॉस्पीटल रक्सौल, एक मरीज रहमानिया हॉस्पीटल और 14 मरीज को एसआरपी रक्सौल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है वहीं, 1872 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 13 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि जिला में कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.