बिहार

bihar

मोतिहारी: 194 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2802

By

Published : Aug 12, 2020, 6:54 AM IST

मंगलवार को आई रिपोर्ट में 194 लोग संक्रमित पाए गए. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2802 हो गई. जिसमें से करीब आधे मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में मंगलवार को एक साथ रिकोर्ड 194 लोगों की कोरोना रिोपर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2802 हो गई.

नए मामले में मोतिहारी के 40, आदापुर के 24, सदर प्रखंड के 19, चिरैया और बंजरिया के 14-14, छौड़ादानो के 13, हरसिद्धि के 10, घोड़ासहन के 9, तुरकौलिया के 8, केसरिया के 6, रक्सौल के 5, तेतरिया और बनकटवा के 4-4, पहाड़पुर,कल्याणपुर और पताही के 3-3, ढ़ाका, मधुबन, संग्रामपुर,फेनहारा, सुगौली और पिपराकोढ़ी के 2-2, रामगढ़वा, पकड़ीदयाल और अरेराज के एक-एक मरीज शामिल हैं.

सिविल सर्जन ने की पुष्टि
सीएस डॉ. रंजीत राय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना के 194 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें आरटीपीसीआर से 24, ट्रू नेट से 32 और रैपिड एंटिजन कीट से 138 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जांच में कुल 5504 लोगों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.

फिलहाल 1427 एक्टिव मरीज
फिलहाल कोरोना के कुल 1427 एक्टिव केस हैं. जिसमें 18 मरीजों को डायट भवन में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जबकि 1395 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है. वहीं, 14 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. अभी तक कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details