मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 9 प्रवासी मजदूर हैं और एक स्थानीय कपड़ा दुकानदार शामिल है. नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने इसकी पुष्टि की.
दिल्ली और मुंबई से लौटे प्रवासी संक्रमित
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित सभी प्रवासी दिल्ली और मुंबई से लौटे हैं.