मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमणके एक सौ से कम नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को 74 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः ऐसे तो मुश्किल होगी कोरोना से लड़ाई, जल्दबाजी में बड़ी संख्या में जांच सैंपल हो रहे बर्बाद
जिला में 7172 मरीज हुए हैं स्वस्थ
शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 331 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 संक्रमित सहित 341 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9048 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 7172 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. केके कंठ का कोरोना से निधन, रूबन हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
जिला में अब 1144 एक्टिव मरीज
जिले में 269 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 860 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 1144 एक्टिव मरीज हैं. इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 231 मरीजों की मौत हो चुकी है.