बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बैंड बाजा बारात सब के सब धरे रह गए, जब दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव - प्रशासन ने लगाया बारात पर रोक

पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात निकलने के समय दूल्हे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी. दूल्हे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने बारात पर रोक लगा दी. जिससे दूल्हा-दुल्हन पक्ष की तैयारियां धरी की धरी रह गयी.

कुंडवा चैनपुर
कुंडवा चैनपुर

By

Published : Apr 29, 2021, 12:41 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का में बारात जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थी. दरवाजे पर गाड़ियां खड़ी थी और बैंड बाजा बज रहा था. रिश्तेदार समेत सगे-संबंधी बारात जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दूल्हे समेत उसके पड़ोस के छह लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली. जिससे हड़कंप मच गया और प्रशासन ने बारात पर रोक लगा दी. जिससे सारी खुशी के माहौल में उदासी छा गयी. जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने फोन के माध्यम से सारी बातें लड़की वालों को बतायी.

दूल्हा समेत छह लोग निकले पॉजिटिव
दरअसल, सोमवार की रात्रि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का रैपिड टेस्ट किया. जिसमें दूल्हा समेत उसके बगल के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये. जिससे प्रशासन ने बारात निकालने पर रोक लगा दी और शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गयी.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू

दूल्हे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने पर एसडीओ ने स्थानीय अंचलाधिकारी को बारात रुकवाने के लिए भेजा. सीओ मौके पर पहुंचे और बारात नहीं निकालने के लिए दूल्हा पक्ष के लोगों को समझाया. एसडीओ के निर्देश पर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details