पूर्वी चंपारण: जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का में बारात जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थी. दरवाजे पर गाड़ियां खड़ी थी और बैंड बाजा बज रहा था. रिश्तेदार समेत सगे-संबंधी बारात जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दूल्हे समेत उसके पड़ोस के छह लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली. जिससे हड़कंप मच गया और प्रशासन ने बारात पर रोक लगा दी. जिससे सारी खुशी के माहौल में उदासी छा गयी. जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने फोन के माध्यम से सारी बातें लड़की वालों को बतायी.
दूल्हा समेत छह लोग निकले पॉजिटिव
दरअसल, सोमवार की रात्रि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का रैपिड टेस्ट किया. जिसमें दूल्हा समेत उसके बगल के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये. जिससे प्रशासन ने बारात निकालने पर रोक लगा दी और शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गयी.