बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात निगेटिव - नवजात निगेटिव

मोतिहारी में पताही प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है.

स्टाफ
स्टाफ

By

Published : May 9, 2021, 3:26 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. हालांकि,जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: चकिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का हुआ सुरक्षित प्रसव
बताया जाता है कि पताही के एक गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था. महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया. उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां कोविड -19 की जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जबकि नवजात बच्चा निगेटिव मिला.

आइसोलेशन वार्ड में हुए भर्ती
पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मोहन लाल प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मां का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. जबकि नवजात बच्चे का रिपोर्ट निगेटिव आया है. उन्हें तत्काल पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details