मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ. 130 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिलावासियों में हड़कंप मच गया है.
मोतिहारी में कोरोना विस्फोट, 130 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सोमवार को आई रिपोर्ट में 130 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें रक्सौल के 95, मोतिहारी के 22, चकिया के सात और मधुबन के छह मरीज शामिल हैं.
आरटीपीसीआर की ओर से की गई जांच में 109 लोगों कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में 21 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामलों में रक्सौल के 95, मोतिहारी के 22, चकिया के सात और मधुबन के छह मरीज शामिल हैं.
लोगों से मास्क लगाने की अपील
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि जिले में एक साथ 130 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जो चिंता का विषय है. इतने लोगों को एक साथ आइसोलेशन सेंटर में लाना काफी मुश्किल काम है. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन करे. बिना मास्क के बाहर नहीं घूमें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. सभी लोगों के सहयोग से ही संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है.