बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने मूर्ति का किया अनावरण, अपने कार्यों से संबंधित पुस्तक का किया विमोचन

आगामी विधानसभा चुनाव को दखते हुए विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के दौरान अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया.

Book Released
पुस्तक का विमोचन

By

Published : Sep 3, 2020, 1:50 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मधुबन विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने बुधवार से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत शुरु कर दी है. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के मूर्ति के अनावरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी ओर से कराये गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत किया. इस मौके पर गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार भी मौजूद रहे.

‘बिहार में दौड़ रही है विकास की गाड़ी’
मूर्ति का अनावरण जनक चमार और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने किया. इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की ओर से किए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में विकास की गाड़ी दौड़ रही है. राज्य की सड़कों और बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इसके साथ ही नल जल योजना से सभी को स्वच्छ जल मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम की ओर से हर पंचायत में इंटर स्तरीय विद्यालय भी खोला जा रहा है.

बाबा साहब के मूल्यों को पीएम ने किया स्थापित
गोपालगंज के पूर्व सांसद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनो सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही हैं. मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में बाबा साहेब के मूल्यों को स्थापित करने का काम किया है. बता दें कि कार्यक्रम में विधायक और सहकारिता मंत्री ने अपने विधानसभा में कराये गए कार्यों से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details