मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सब्जी उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य अब मिलने लगा है. सहकारिता विभाग अब किसानों की सब्जी स्वयं खरीदकर उसका मार्केटिंग कर रही है. इसकी शुरुआत पूर्वी चंपारण जिला से हुई है. राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने बरियारपुर में तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन किया. जहां सब्जी किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपने उत्पाद सहकारी समिति को बेच सकेंगे.
राज्य के 10 जिलों में शुरु हुआ है योजना
राज्य के पहले सहकारी समिति के कार्यालय के उद्घाटन के बाद सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है. आने वाले समय में राज्य के सभी जिलों में इस योजना की शुरुआत होगी. उन्होने बताया कि पहले चरण में पूर्वी चंपारण समेत पांच जिलों में शुरुआत की गई थी. इसके बाद दूसरे चरण में पांच जिलों का इस योजना में चयन हुआ. इसका लाभ सब्जी उत्पादक किसान उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के दस जिलों के एक सौ प्रखंडों में यह योजना चल रही है.