बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पैक्स चुनाव की तैयारियों में जुटा सहकारिता विभाग, 371 पैक्सों में होगा चुनाव - मतदान 9 नवंबर को होगा

जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि 11 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 9 नवंबर को होगा. जिसके लिए नामांकन 26 नवंबर को किया जाएगा.

पैक्स चुनाव

By

Published : Nov 8, 2019, 10:29 PM IST

मोतिहारी: पैक्स चुनाव को लेकर जिला सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है. पूर्वी चंपारण जिले के पांच चरणों में चुनाव का समापन होगा. बता दें कि जिले में कुल 371 पैक्सों में चुनाव होना है. बता दें कि नामांकन के दस दिन पहले तक लोग मतदाता सूची में आवेदन कर सकते हैं.

मतदान 9 नवंबर को होगा मतदान
जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि 11 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 9 नवंबर को होना है. जिसके लिए नामांकन 26 नवंबर को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के दस दिन पूर्व तक लोग अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पैक्स चुनाव की चल रही तैयारियां

अधिसूचना जारी की गई
जिले में 361 पैक्स के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि, दस पैक्सों ने चुनाव खर्च की राशि जमा करा दी है. जिसके लिए अधिसूचना अभी जारी नहीं हो पाई है. दरअसल, पैक्स चुनाव का खर्च पैक्स खुद ही वहन करता है. प्राधिकार ने प्रति पैक्स चुनाव के लिए 5 हजार रुपये खर्च का निर्धारण किया है. जिस राशि को जमा कर देने वाले पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details