बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: भवन निर्माण के ठेकेदारों ने टेंडर का किया बहिष्कार, बताई यह वजह - ETV bharat news

मोतिहारी में भवन निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने विभागीय टेंडर का बहिष्कार कर दिया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा निकाले गए टेंडर का निर्धारित समय समाप्त हो जाने के बावजूद किसी भी ठेकेदारों ने टेंडर नहीं भरा. इस दौरान ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में ठेकेदारों ने टेंडर का किया बहिष्कार
मोतिहारी में ठेकेदारों ने टेंडर का किया बहिष्कार

By

Published : Jul 25, 2023, 11:03 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी के भवन निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने सभी विभागीय टेंडर का बहिष्कार कर दिया है. पूर्व में कराये गए कार्यों के भुगतान को रोक दिए जाने के कारण ठेकेदार नाराज हैं. मंगलवार को ठेकेदारों ने प्राक्कलन का बहिष्कार किया है. जिस वजह से भवन निर्माण विभाग द्वारा निकाले गए टेंडर का निर्धारित समय समाप्त हो जाने के बावजूद किसी भी ठेकेदारों ने टेंडर नहीं भरा और कार्यालय में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस दौरन ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: संवेदकों ने बनाया बिहार का पहला संघ, सरकार तक पहुंचाएंगे अपनी बात

मोतिहारी में ठेकेदारों ने टेंडर का किया बहिष्कार:ठेकेदारों ने बताया कि 2022 से अबतक कराये गए कार्यों का भुगतान पर रोक लगा दी गई है. जबकि विभागीय जांच में कराया गया कार्य संतोषप्रद पाया गया था. जब तक पूर्व में कराये गए कार्यों का भुगतान नहीं किया गया तो भवन प्रमंडल के सभी टेंडर का बहिष्कार जारी रहेगा. विभाग द्वारा निकाले गए टेंडर का निर्धारित समय समाप्त हो जाने के बावजूद किसी भी संवेदक ने टेंडर नहीं भरा.

ठेकेदारों ने की जमकर नारेबाजी :भवन निर्माण विभाग के प्राक्कलन पदाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि ठेकेदारों ने टेंडर बहिष्कार की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. भवन प्रमंडल से संबंद्ध ठेकेदारों ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा निकाली गई. सूचना आमंत्रण संख्या 13 के वर्ष 2023-24 का ठेकेदारों ने बहिष्कार किया है. भवन निर्माण विभाग से संबंद्ध ठेकेदारों ने पूर्व में कराये गए काम के भुगतान की मांग को लेकर सभी विभागीय टेंडर का बहिष्कार कर दिया है.

"विभाग द्वारा एक टेंडर निकाला गया था. निर्धारित समय सीमा के अंदर एक भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं डाला और टेंडर का बहिष्कार कर दिया. वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है. वरीय अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी."-पिंटू कुमार, प्राक्कलन पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details