बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : ठेकेदार हत्याकांड में केसरिया नप अध्यक्ष के बेटे का नाम आया समाने, पिता ने कहा- पुत्र निर्दोष - मोतिहारी में गोली मार कर हत्या

नगर थाना क्षेत्र में हुए ठेकेदार हत्याकांड में नाम आने के बाद केसरिया नप अध्यक्ष रिंकू पाठक भूमिगत हो गए हैं. नप अध्यक्ष के पिता अपने पुत्र के बचाव में आगे आकर रिंकू पाठक को निर्दोष बताया.

contractor murder case
contractor murder case

By

Published : Jan 8, 2021, 9:12 PM IST

मोतिहारी:नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास विगत 31 दिसंबर की शाम में हुए ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड में मृतक की पत्नी बेबी देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुआ है. दर्ज एफआईआर में केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश पाठक उर्फ रिंकू पाठक समेत दो लोगों को नामजद किया गया है.

ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड में नाम आने के बाद केसरिया नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू पाठक भूमिगत हो गए हैं. रिंकू पाठक के पिता दिनेश पाठक सामने आये और अपने नप अध्यक्ष पुत्र को निर्दोष बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पुत्र रिंकू पाठक को साजिश के तहत ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड में फंसाया गया है.

पुलिस पर जताया भरोसा
दिनेश पाठक ने अपने पुत्र रिंकू पाठक का मोबाइल नंबर बताते हुए कहा कि पुलिस इन मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकाले. अगर उनके पुत्र की एक बार भी मृतक रंजीत सिंह से बात हुई होगी. तो उनका पुत्र दोषी होगा. उन्होंने पुलिस और न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनको पुलिस पर पूरा भरोसा है और पुलिस उनके बेटा के साथ न्याय करेगी.

देखें वीडियो

विगत 31 दिसंबर को हुई थी ठीकेदार की हत्या
बता दें कि विगत 31 दिसंबर की शाम में बाइक से घर जा रहे ठेकेदार रंजीत सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रंजीत सिंह हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी ने नगर थाना में घटना के दो दिनों बाद एफआईआर दर्ज कराया. जिस एफआईआर में केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकू पाठक समेत दो लोगों को नामजद किया गया है. साथ हीं एफआईआर में कुछ अज्ञात लोगों को षड्यंत्रकारी बताया गया है.

पुलिस के हाथ अब तक खाली
घटना के बाद पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इधर ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड में नाम आने के बाद केसरिया नप अध्यक्ष रिंकू पाठक भूमिगत हो गए है. रिंकू पाठक के बदले उनके पिता दिनेश पाठक अपने पुत्र के बचाव में आगे आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details