बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लगातार चौथे दिन शिक्षकों की हड़ताल जारी, बोले- हम डरने वाले नहीं

मोतिहारी में समान काम समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों धरने का गुरुवार को चौथा दिन गया. शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल नहीं टूटेगा.

धरना
धरना

By

Published : Feb 20, 2020, 8:58 PM IST

मोतिहारी: पिछले 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयन समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षक धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को शिक्षकों के धरने का चौथा दिन था. शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग को स्वीकार नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा.

शिक्षकों का धरना

शहर के शिक्षक चरखा पार्क के पास शिक्षकों का धरना जारी है. धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों को डराने के लिए तरह-तरह की चिट्ठियां निकाल रही है. लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारे समान काम, समान वेतन की मांग पूरी होनी चाहिए.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

17 फरवरी दे रहे धरना
शिक्षक नेता राजीव रोशन ने कहा कि सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को समान काम का समान वेतन मिलना ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक ये आंदोलन उग्र होता रहेगा. बता दें कि 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details