बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व उपभोक्ता दिवस पर एमएस कॉलेज में कार्यशाला आयोजित - Consumer Awareness Workshop in Motihari

एमएस कॉलेज में विश्व उपभोक्ता दिवस को लेकर उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य ने की.

पटना
पटना

By

Published : Mar 16, 2021, 2:38 AM IST

मोतिहारी: विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एमएस कॉलेज के सभागार में उपभोक्ता जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार मिश्रा ने की. कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.

यह भी पढ़ें: अग्नि सुक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

कॉलेज में स्थापित होगा उपभोक्ता फोरम
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा.अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को लेकर आयोजित यह कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी और इससे उपभोक्ताओं में जागरुकता फैलेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए महाविद्यालय परिसर में एक उपभोक्ता फोरम की शीघ्र स्थापना की जाएगी.

कार्यशाला में कई लोगों ने रखे विचार
कार्यशाला में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा.अमित कुमार, विधि विभाग की प्रभारी डॉ. रंजूबाला, मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर विदुषी दीक्षित, विधि विभाग के डॉ.अहसन राशिद और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष सह बीआरएबीयू के लॉ ऑफिसर मयंक कपिला ने अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details