बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: प्रोमोशन से पहले हवलदार ने कर लिया सुसाइड, पुलिस लाइन में मिला शव

मोतिहारी पुलिस लाइन में एक हवलदार का संदिग्ध हालत में शव (Constable dead body found in Motihari police line) मिला. पुलिस लाइन के सिपाहियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज आई, वहां जाकर देखने पर हवलदार शंभू प्रसाद का शव मिला. एक दिन बाद उसकी प्रोमोशन होने वाली थी. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी पुलिस लाइन में मिला हवलदार का शव
मोतिहारी पुलिस लाइन में मिला हवलदार का शव

By

Published : Apr 30, 2023, 10:10 PM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में शनिवार की रात हवलदार का संदिग्ध हालत में शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या (Constable committed suicide in Motihari ) कर ली. शंभू कुमार के साथियों ने बताया कि उनको विभागीय प्रमोशन मिल चुका था और उनको सिंगल स्टार भी मिल गया है।सोमवार को प्रमोशन से संबंधित कागजात मिलने के बाद उनका एएसआई में प्रमोशन होना था.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: सिकरहना नदी में कूदकर अधेड़ ने दी जान, शव बरामद

हवलादार को दी सलामीःहवलदार शंभू कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, सदर डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस लाइन में रखे शंभू कुमार के पार्थिव शरीर पर पुलिस अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए. उसके बाद शंभू कुमार के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शंभू कुमार के परिजन मोतिहारी पहुंचे और उनका शव देखते ही वे बिलखने लगे. शंभू को तीन बेटी और एक बेटा है. उन्होंने अपनी छोटी बेटी की इसी वर्ष पांच मार्च को शादी की थी. उनका बेटा सिविल इंजीनियर है.

मामले की हो रही जांचःएसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात लगभग ढ़ाई बजे के आस पास बैरक नम्बर दो के पास जोरदार आवाज सुनाई दी. वहां जाकर देखा गया, तो शंभू कुमार मृत पाए गए. लाइन डीएसपी को जांच का काम दिया गया है. पूरे नियम को फॉलो करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव उनके घर वालों के सुपुर्द किया गया है. आगे जांच में जो आएगा।फिर उस दिशा में कार्रवाई की जाएगी. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है. सिर पर गोली का निशान है, जो जांच का विषय है.

एडीजे 6 का बाॅडीगार्ड था हवलदारः 49 वर्षीय हवलदार शंभू कुमार एडीजे 6 के जज के बॉडीगार्ड थे. शनिवार की शाम में वे ड्यूटी से पुलिस लाइन लौटे और रात में पुलिस लाइन में खाना खाने के बाद अपने बैरक में सो गए. रात के लगभग दो बजे से ढ़ाई बजे के बीच में बैरक में सो रहे अन्य सिपाहियों को गोली की आवाज सुनाई दी. सिपाही आवाज की दिशा में दौड़कर गए, तो शंभू कुमार को खून से लथपथ देखा. जिनके सिर में गोली लगने के निशान थे. साथी सिपाहियों ने जख्मी शंभू कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

"बीती रात लगभग ढ़ाई बजे के आस पास बैरक नम्बर दो के पास जोरदार आवाज सुनाई दी. वहां जाकर देखा गया, तो शंभू कुमार मृत पाए गए. लाइन डीएसपी को जांच का काम दिया गया है. पूरे नियम को फॉलो करते हुए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव उनके घर वालों के सुपुर्द किया गया है. आगे जांच में जो आएगा।फिर उस दिशा में कार्रवाई की जाएगी. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है. सिर पर गोली का निशान है, जो जांच का विषय है" - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details