मोतिहारी: उत्तरप्रदेश के उन्नाव कांड के पीड़िता की दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उपजे आक्रोश की आग मोतिहारी तक पहुंच गई है. जिले में कांग्रेस नेताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग की.
यूपी के सीएम का जलाया पुतला
जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर भाजपा और यूपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उनके शासन काल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. नेताओं ने आरोपी विधायक के लिए फांसी की मांग की. साथ ही महिलाओं से सड़क पर उतर का अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की.