बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम का बिहार में आगाज, लोगों की समस्याओं से हो रहे अवगत

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बिहार प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय की मुख्य समस्याएं मीडिया से गायब है. इसलिए युवा कांग्रेस ने एक सामाजिक प्रयोग शुरू किया है. जिस कार्यक्रम के माध्यम से लोग सामाज के मुद्दे उठा सकेंगे.

मोतिहारी

By

Published : Nov 14, 2019, 8:02 AM IST

मोतिहारीःअखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की युवा ईकाई ने युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास शुरू किया है. युवा कांग्रेस ने लोगों के विभिन्न मुद्दों से रुबरु होने के लिए देश स्तर पर 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के मद्देनजर बिहार में भी इस कार्यक्रम का आगाज हुआ. जिसकी शुरुआत बुधवार को मोतिहारी से की गई.

ये भी पढ़ेः'गंगा की अविरलता की बात करने वाले देश के पहले CM थे नीतीश, 3 साल से भूल गए सबकुछ'

विभिन्न मुद्दों पर हुई बहस
शहर के एसएनएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के अलावा सामाजिक लोग भी मौजूद रहे. जिनके बीच खुली बहस कराई गई. राजनीति में युवाओं की भूमिका, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण, किसान संकट और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई गई. जिसे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय भेजी जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'मुख्य मुद्दे मीडिया से गायब'
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बिहार प्रभारी गुरमित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय की मुख्य समस्याएं मीडिया से गायब हैं. इसलिए युवा कांग्रेस ने एक सामाजिक प्रयोग शुरू किया है. जिस कार्यक्रम के माध्यम से लोग सामाज के मुद्दे उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details