बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन, केंद्र सरकार से परीक्षा रद्द कराने की मांग - central government

कांग्रेस JEE और NEET की परीक्षा कराने का विरोध कर रही है, जिसको लेकर बिहार के अलग-अलग जिलो में कांग्रेस के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नवादा और मोतिहारी जिले में भी कांग्रेस ने दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है.

Motihari
कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन

By

Published : Aug 28, 2020, 11:25 PM IST

मोतिहारी/ नवादा: सरकार के द्वारा छात्रों से JEE और NEET की परीक्षा लेने के खिलाफ शुक्रवार को नवादा और मोतिहारी जिले में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार कोरोना काल में छात्रों से परिक्षा करवा कर उनकी जान से खिलवाड़ करना चाहती है. इसलिए सरकार हम सरकार से मांग करते है कि इन दोनों परिक्षाओं को रद्द कर दिया जाये.

मोतिहारी

जिला एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने छात्र सत्याग्रह के दूसरे चरण में एक दिवसीय उपवास के साथ धरना दिया है. शुक्रवार को एसएनएस कॉलेज परिसर में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में धरना दिया गया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वाहन पर उपवास और धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

सरकार छात्रों के स्वास्थ्य से कर रही है खिलवाड़

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश परेशान है, लेकिन सरकार को छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार JEE और NEET की परीक्षा ले रही है, जिसके विरोध में वे लोग आज एक दिवसीय उपवास करते हुए धरना दे रहे हैं.

सर पर बांधी थी काली पट्टी

इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने हाथों में परीक्षा रद्द करने संबंधी हस्त लिखित पोस्टर ले रखे थे, साथ हीं सर पर काला कपड़ा बांधकर छात्र नेता अपना विरोध भी जता रहे थे.

  • नवादा

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर नवादा जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शुक्रवार को नवादा कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है, यह धरना सरकार द्वारा छात्रों का लिखित JEE और NEET परीक्षा के विरोध में दिया गया है. यह कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में दिया गया.

परिक्षा रद्द कराने कि मांग

परिक्षा रद्द कराने कि मांग

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाएं देने वाले अभ्यार्थियों को कोविड-19 होने का डर है, साथ ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाओं का भी अभाव है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों तक मास्क और दस्ताने पहनकर उत्तर पुस्तिका पर लिखने में होने वाली समस्या का डर भी छात्रो को सता रहा है. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने कहा कि लाखों छात्र अगर कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो जाएंगे, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. इसलिए इन परिक्षाओं को रद्द कर देने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details