रक्सौल: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया गया. कुल 2 घंटे और 44 मिनट में पेश किए गए इस बजट का विपक्ष विरोध कर रहा है. इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के रक्सौल में कांग्रेस ने बजट के विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.
रक्सौलः कांग्रेस ने बजट के विरोध में आसमान में छोड़े काले गुब्बारे - East Champaran news
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह गोलंबर पर विरोध प्रकट किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसमान में काले गुब्बारे छोड़े और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह गोलंबर पर विरोध प्रकट किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसमान में काले गुब्बारे छोड़े और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'किसान और मजदूर विरोधी है बजट'
प्रो. अखिलेश दयाल ने बजट को किसान, मजदूर और गरीब विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर टिका है लेकिन बजट में किसानों के फसल के समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बजट के माध्यम से मुट्ठी भर व्यापारियों को लाभ पहुंचाना चाहती है.