बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल की 'न्याय योजना' को कांग्रेस ने बताया दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना - nyay yojana

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की नयी योजना और लोक-लुभावने वादे राजनीतिक दल ला रहे हैं. इसी तरह राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में आम लोगों के सामने "न्याय योजना" लेकर इस चुनाव में आए हैं.

घोषणा पत्र दिखाते पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : Mar 31, 2019, 4:41 PM IST

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणापत्र में "न्याय योजना" को जगह दी है. जिसे इस चुनाव में कांग्रेस भुनाने में लगी है. लिहाजा, पूर्वी चंपारण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने इसकी जानकारी लेते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना बताया है.

दरअसल, लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की नयीयोजना और लोक-लुभावने वादेराजनीतिक दल ला रहे हैं. इसी तरह राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में आम लोगों के सामने "न्याय योजना" लेकर इस चुनाव में आए हैं.

घोषणा पत्र दिखाते पार्टी कार्यकर्ता

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेयोजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से 25 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. पांच करोड़ लोगों को लाभ देने की योजना राहुल गांधी ने बनाई है. उन्होंने कहा किएक परिवार में पांच लोग होते हैं. मनरेगा की तरह हीयह योजना भी क्रांतिकारी साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details