मोतिहारी:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वर्चुअल रैली में जुटी हुई है. इसी के साथ कांग्रेस भी अब वर्चुअल मोड में आ गई है. चंपारण इलाके में 7 सितंबर को कांग्रेस की वर्चुअल रैली होगी. इस वर्चुअल रैली की तैयारी में पार्टी नेता लगे हुए हैं.
बनाया गया सुधा मिश्रा को पर्यवेक्षिका
वर्चुअल रैली को लेकर सुधा मिश्रा को पर्यवेक्षिका बनाया गया है. वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी लेने सुधा मिश्रा जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल पहुंची.
"कांग्रेस का 100 सीट पर है दावा"
वर्चुअल रैली को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी लेने के बाद सुधा मिश्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अभी सीट का बंटवारा नहीं हुआ है. कांग्रेस ने 100 सीटों पर दावा किया है. लेकिन 80 सीटें निश्चित रुप से हमें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर तैयारी चल रही है.
सफल होगी कांग्रेस की वर्चुअल रैली
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिले में होने वाली वर्चुअल रैली सभी पार्टियों पर भारी पड़ेगी. क्योंकि जनता का मूड नीतीश कुमार और एनडीए के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सात सितंबर को ही नीतीश कुमार की भी वर्चुअल रैली है,लेकिन वह सफल नहीं होगी.
वर्चुअल माध्यम से शुरु है चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का चुनावी प्रचार शुरु है. वर्चुअल माध्यम से पार्टियां जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी है. इसमे कांग्रेस पीछे नहीं रहना चाहती, सात सितंबर को जिले में होने वाली इस वर्चुअल रैली को दिल्ली से कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे.