बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 3.0 : मोतिहारी में कुछ दुकानों को खोलने की छूट, समय में हो सकता है परिवर्त्तन - coronavirus in motihari

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि गृह विभाग भारत सरकार और बिहार सरकार से निर्देश के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला ऑरेंज जोन में हैं. इसलिए कुछ पाबंदियों के साथ अन्य दूसरे दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 5, 2020, 10:57 AM IST

मोतिहारी :कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन 3.0 सोमवार से शुरु हो गया है और पूर्वी चंपारण जिला के ऑरेंज जोन में रहने के कारण पिछले लॉकडाउन की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही सोमवार को कुछ ज्यादा दिखी. जिला प्रशासन के पूर्व के निर्देश के आलोक में आवश्यक वस्तुओं के अलावे किराना, फल और सब्जी की दुकानें खुली हुई थी. इलेक्ट्रिक और किताब-कॉपी की दुकानें निर्धारित समय के लिए खुली हुई थी. लेकिन लॉकडाउन 3.0 में मंगलवार से जिला प्रशासन कुछ दूसरे दूकानों को खोलने के लिए समय सारणी को निर्धारित करेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कुछ दुकानों को खोलने की मिलेगी छूट
इसकी जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि गृह विभाग भारत सरकार और बिहार सरकार से निर्देश प्राप्त हो गया है और जिला ऑरेंज जोन में हैं. इसलिए कुछ पाबंदियों के साथ अन्य दूसरे दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि जिले में दुकानों को खोलने का एक निश्चित समय रहेगा. इसके अलावा दुकानों को खोलने के समय मे परिवर्त्तन भी किया जा सकता है.

शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

ऑरेंज जोन में है पूर्वी चंपारण जिला
बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों को ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन में बांटा हैं. पूर्वी चंपारण जिला ऑरेंज जोन में हैं. इसलिए लॉकडाउन फेज थ्री में कुछ अन्य दुकानों को खोलने की छूट देने जा रही है. जिसके समय सारणी के निर्धारण का काम चल रहा है और सोमवार को देर रात तक इसकी अधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details