बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत - collision between two trucks in east-champaran

एक ट्रक केसरिया की तरफ से आ रहा था. जबकि दूसरा ट्रक साहेबगंज की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान जगीराहां पेट्रॉल पम्प के पास एक ट्रक के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और दोनों ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई.

east-champaran
east-champaran

By

Published : Dec 13, 2019, 9:42 AM IST

मोतिहारीः पटना-अरेराज मार्ग में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित जगीराहां पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिस घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और दूसरे ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर
बताया जाता है कि एक ट्रक केसरिया की तरफ से आ रहा था. जबकि दूसरा ट्रक साहेबगंज की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान जगीराहां पेट्रॉल पम्प के पास एक ट्रक के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और दोनों ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई.

दो ट्रकों में हुई आमने-सामने टक्कर

ट्रक चालक की दुर्घटना में मौत
साहेबगंज की तरफ से आ रहे ट्रक चालक की दुर्घटना में मौत हो गई. मृत चालक सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित बामोपाली का रहने वाला नन्दकुमार सिंह था. उसके ट्रक में कोयला लदा था और वह धनबाद से कोयला लेकर नेपाल जा रहा था. जबकि दूसरे ट्रक के चालक की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जख्मी दूसरे ट्रक चालक को इलाज के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details