बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बोलेरो और कंटेनर में हुई टक्कर, बोलेरो सवार नौ लोग जख्मी - काठमांडु दिल्ली राजमार्ग संख्या 527डी

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसे में 9 लोग घायल हो गए है. जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे में घायल हुए अधिकांश नेपाली नागरिक है, वहीं एक युवक मोतिहारी से है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 10:58 PM IST

मोतिहारी:मोतिहारी में हुए सड़क हादसे में नौ लोग जख्मी (road accident in motihari) हो गए हैं. जख्मियों में अधिकांश नेपाली नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि सभी जख्मी एक ही बोलेरो पर सवार थे और थावे से रक्सौल लौट रहे थे. तभी बोलेरो और कंटेनर में टक्कर हो गई. घटना पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के काठमांडु दिल्ली राजमार्ग संख्या 527डी (Kathmandu Delhi Highway) की है.

ये भी पढ़ें-छपरा में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे घायल:जानकारी के मुताबिक अहले सुबह रक्सौल के बाटा चौक से नेपाल के बीरगंज स्थित छपकैया के रहने वाले कुछ लोग बोलेरो से थावे मंदिर गए थे. मंदिर से दर्शन कर लौटते समय रामगढ़वा में कंटेनर से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तीन महिला समेत नौ लोग जख्मी हो गए. एक की हालत गंभीर है.

घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया:सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मियों में नेपाल के छपकैया की रहने वाली एक महिला संगीता देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जबकि अन्य जख्मी कमला देवी, काजल गुप्ता, प्रभात साह, राम अनिल शर्मा, प्रशांत गुप्ता और राजीव रंजन का भी इलाज चल रहा है. राजीव रंजन मोतिहारी के रहने वाले हैं. जबकि जख्मियों में अधिकांश नेपाली नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details