बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चारा हजम करने वाले क्या करेंगे विकास: योगी आदित्यनाथ - सीएम योगी आदित्य नाथ

योगी आदित्य नाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एक नेता रोजगार का एक नया लॉलीपॉप लेकर आपके बीच आ रहे हैं, लेकिन ये वह लोग हैं जो मूक जानवरों का चारा हजम कर गए.

Motihari
बीजेपी रैली

By

Published : Oct 28, 2020, 11:02 PM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): सीएम योगी ने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधिता किया. जनसभा में योगी आदित्य नाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा.

जानवरों का चारा खाने वाले क्या विकास करेंगे
योगी आदित्य नाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एक नेता रोजगार का एक नया लॉलीपॉप लेकर आपके बीच आ रहे हैं, लेकिन ये वह लोग हैं जो मूक जानवरों का चारा हजम कर गए. वह रोजगार और विकास की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे लोग सरकार चला रहे थे. तब उनलोगों ने गरीब, छात्र, नौजवान और किसानों के लिए कुछ नहीं किया और आजकल चुनाव में रोजगार और विकास की बातें करते हैं. जबकि, इनलोगों ने एक समय बिहार के पहचान का संकट पैदा कर दिया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने विकसित बिहार के लिए एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. चुनावी जनसभा को गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी और हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान समेत कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details