बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: CM ने कोविड-19 को लेकर हुए तैयारियों की समीक्षा की, DM ने दिए जानकारी - Corona meeting

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी से वीसी के माध्यम से कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. सीएम ने जिला वार एक्टिव केस के बारे में जानकारी ली.

बैठक
बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 3:09 AM IST

मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी से वीसी के माध्यम से कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. सीएम ने जिला वार एक्टिव केस के बारे में जानकारी ली. पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी डीएम सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने कोरोना के संबंध में जिला की स्थिति की जानकारी दी.

पढ़ें:मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री पर दिए बयान के विरोध में JDU नेताओं ने तेजस्वी का पुतला फूंका

आइसोलेट मरीजों की निगरानी का दिया निर्देश
सीएम ने पूर्वी चंपारण जिले में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन और आरटीपीसीआर टेस्ट की समीक्षा की. सीएम ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की आशा कार्यकर्ताओं से नियमित रूप से निगरानी कराने का निर्देश दिया. सभी एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से कोविड-19 की नेगेटिव होने का प्रमाण पत्र लिया जाए.

कोरोना को लेकर बैठक

टीकाकरण में तेजी का निर्देश
मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आए हैं. उन पंचायतों में माइकिंग के कराकर कोविड टेस्ट कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. सीएम ने 60 वर्ष की उम्र के पेंशन प्राप्त करने सभी लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details