मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पूर्वी चंपारणजिला से वीसी के माध्यम से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम जुड़ी हुई थी. जिलाधिकारी ने जिले में की गई तैयारियों के बारें में सीएम को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें -कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष
170 एक्टिव कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में कुल 170 एक्टिवकंटेनमेंट जोन हैं. जिसमें प्रचार-प्रसार कराकर सेम्पलिंग किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों को आवश्यक किट दिया जा रहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन का समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.