मोतिहारीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सहित धान खरीद में लगे अन्य जिला पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष धान अधिप्राप्ति का निर्देश दिया.
जिला में 84 हजार एमटी है धान अधिप्राप्ति
बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में कुल 84 हजार मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. जबकि निर्धारित अवधि तक 15 मीट्रिक टन धान की खरीददारी पूरी कर ली जाएगी. जिले में 12 हजार 300 किसान रजिस्टर्ड हैं. जिले के रजिस्टर्ड किसानों के धान की खरीददारी हो रही है. जिन किसानों के फसलों की खरीददारी की गयी है उनका पेमेंट कर दिया गया है.