मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर आज से यात्रा पर निकल गये हैं. इस बार यात्रा की जगह इसके नाम में परिवर्तन करते हुए समाज सुधार अभियान रखा गया है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम ने समाज सुधार अभियान की शुरुआत कर दी है. यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और लोगों को भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी
बता दें कि राज्य में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी का अभियान उनका जारी रहेगा और जीविका दीदियों की भूमिका इस अभियान में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी किया था.
'शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं, लेकिन उन लोगों के खिलाफ महिलाएं हीं संगठित होकर आवाज बुलंद कर सकती है. समाज में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह से मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. यात्रा तो समाज सुधार अभियान का एक अंश है. यह समाज सुधार अभियान तो लगातार चलता रहेगा. हर शहर, गांव और कस्बा में समाज सुधार अभियान जारी रहेगा.':- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
शराबबंदी को लेकर विरोधियों के समीक्षा करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है. लेकिन शराबबंदी का समर्थन राज्य के अधिकांश लोगों ने किया था. शराबबंदी के बाद कुछ लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. जब वह शराब पीएगा तो उसकी मौत होगी हीं. जब लोगों की मौत होती है, तो लोग लोग कुछ-कुछ बोलने लगते हैं.
समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव केके पाठक और पुलिस महानिदेशक समेत सचिव स्तर के कई अधिकारियों ने संबोधित किया. अधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.