बिहार

bihar

By

Published : Dec 4, 2019, 8:14 PM IST

ETV Bharat / state

हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में मोतिहारी पहुंचे CM नीतीश, दी करोड़ों की सौगात

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी के अरेराज पहुंचे. जहां पिपरा पंचायत में उन्होंने तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम नीतीश ने किया योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
सीएम नीतीश ने किया योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रदेश दौरे पर हैं. हरियाली यात्री के दूसरे चरण में सीएम नीतीश मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने 1042 करोड़ की लागत से 493 योजनाओं का शिलान्यास और 96 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में शराबबंदी से हुए सकारात्मक बदलावों का भी जिक्र किया.

मोतिहारी पहुंचे CM नीतीश

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी के अरेराज पहुंचे. जहां पिपरा पंचायत में उन्होंने तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अरेराज अनुमंडल में सीएम ने ग्रीन पार्क, दिव्यांगों के लिए बुनियादी सुविधा केंद्र और एनआईसी सेंटर का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें:बोले सदानंद सिंह- बिहार में अनकंट्रोल है क्राइम, बढ़ रही है निर्भया जैसी घटनाएं

महिलाओं से की सीएम ने अपील
कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरुष, महिलाओं और बच्चे-बूढ़ों की भीड़ उमड़ी. संबोधन के दौरान सीएम ने शराबबंदी के अच्छे परिणामों की चर्चा की. साथ ही महिलाओं से यह भी अपील की कि यदि कोई आदमी शराब पीकर घर आता है तो उन्हें अपने तरीके से समझाएं. सीएम ने कहा कि वे विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, ये रफ्तार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details