मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रदेश दौरे पर हैं. हरियाली यात्री के दूसरे चरण में सीएम नीतीश मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने 1042 करोड़ की लागत से 493 योजनाओं का शिलान्यास और 96 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में शराबबंदी से हुए सकारात्मक बदलावों का भी जिक्र किया.
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी के अरेराज पहुंचे. जहां पिपरा पंचायत में उन्होंने तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अरेराज अनुमंडल में सीएम ने ग्रीन पार्क, दिव्यांगों के लिए बुनियादी सुविधा केंद्र और एनआईसी सेंटर का उद्घाटन किया.