नीतीश कुमार के दौरे से मदरसा की छात्राएं उत्साहित मोतिहारी:बिहार में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Motihari) के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज के बाद हेलिकॉप्टर से मोतिहारी पुलिस लाइन में उतरेंगे. जहां से वह जिला के बंजरिया प्रखंड में सिसवा गांव जायेंगे. इस गांव के विकास कार्यों का सीएम जायजा लेंगे साथ हीं सिसवा गांव स्थित कुल्लिया आइशा सिद्दीका लेतालीमिल बनात मदरसा का निरीक्षण करेंगे. सीएम के मदरसा आने की खबर मिलने के बाद विद्यालय की छात्रायें काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उत्साहित है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मदरसा में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
पढ़ें-Samadhan Yatra in Jamui: मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री..'डिप्टी सीएम से पूछिये, किस साइड का कितना होगा'
मदरसा की छात्राओं में खुशी की लहर:मदरसा की वर्ग नौ की छात्रा मयफत मूसा ने कहा कि हमलोगों को जब पता चला कि मुख्यमंत्री हमलोगों से मिलने आ रहे हैं. तो हमलोगों को काफी खुशी हुई और इसकी तैयारी भी हमलोग कर रहे हैं. सीएम मदरसा में आयें और यहां की पढ़ाई देखें, यहां पढ़ाई बहुत अच्छी होती है और यहां के शिक्षक भी काफी अच्छे हैं. वहीं वर्ग सात की छात्रा नुसरत जहां ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे मदरसे को देखने आ रहे हैं. हमलोगों में काफी खुशी है और हमलोग उनके स्वागत की तैयारी में लगे हैं. वह यहां आएंगे तो यह देखेंगे कि हमलोग यहां कैसे तालीम हासिल करते हैं.
"हमलोगों को जब पता चला कि मुख्यमंत्री हमलोगों से मिलने आ रहे हैं. तो हमलोगों को काफी खुशी हुई और इसकी तैयारी भी हमलोग कर रहे हैं. सीएम मदरसा में आयें और यहां की पढ़ाई देखें, यहां पढ़ाई बहुत अच्छी होती है और यहां के शिक्षक भी काफी अच्छे हैं."-मयफत मूसा, छात्रा
पूरी हुई मदरसा की तैयारियां:बंजरिया प्रखंड में वर्ष 2005 से संचालित कुल्लिया आइशा सिद्दीका लेतालीमिल बनात मदरसा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस मदरसा में 600 छात्र छात्रायें हैं, जिसमें पहली से लेकर फोकनिया तक की पढ़ाई होती है. मदरसा में केवल लड़कियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है. हॉस्टल में 60 बच्चियां रहती हैं, जिसमें 20 अनाथ बच्चियां हैं. जिनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की जिम्मेवारी मदरसा वहन करेगी. मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बच्चियों ने काफी तैयारी की है. मदरसा के मुआयना के क्रम में सीएम उसकी व्यवस्था को देखेंगे और वर्ष 2022 में आयोजित फोकनिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण दो छात्राओं अंसारी नाजनीन और मोबिना खातून को प्रोत्साहन राशि का चेक भी सौपेंगे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे मदरसे को देखने आ रहे हैं. हमलोगों में काफी खुशी है और हमलोग उनके स्वागत की तैयारी में लगे हैं. वह यहां आएंगे तो यह देखेंगे कि हमलोग यहां कैसे तालीम हासिल करते हैं."-नुसरत जहां, छात्रा