मोतिहारी: सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी में रहेंगे. इस दौरान वे सर्किट हाउस में अधिकारियों से मीटिंग भी करेंगे. साथ ही सीएम यहां जल जीवन हरियाली मिशन का उद्घाटन भी करेंगे.
CM की जल जीवन हरियाली यात्रा का दूसरा दिन आज, मोतिहारी में करेंगे मिशन का उद्घाटन - सीएम नीतीश
राज्य में बढ़ते प्रदूषण और जल संचय के मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए सीएम नीतीश ने जल जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा के दूसरे दिन वे मोतिहारी में रहेंगे.
मंगलवार को जल जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जल जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत की. पटना एयरपोर्ट से वे पश्चिम चंपारण बगहा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता और मंत्रियों ने यात्रा की शुभकामनाएं दी.
बढ़ते प्रदूषण और जल संचय पर जागरुकता के लिए यात्रा
बता दें कि राज्य में बढ़ते प्रदूषण और जल संचय के मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए सीएम नीतीश ने इस यात्रा कि शुरुआत की है. जनवरी में वे मानव-श्रृंखला बनाने की बात भी कह चुके हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश सात निश्चय योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का भी जायजा लेंगे.