मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुभकामना संदेश को जिले के स्कूली बच्चों और जीविका दीदियों के बीच वितरित किया गया. जिसे लेकर राधाकृष्णन भवन में उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम के शुभकामना संदेश को बच्चों के हाथों में सौंपते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि बिहार के कुशाग्र बुद्धि के बच्चे अपने शौर्य एवं बुद्धिमता से राज्य और राष्ट्र के विकास में योगदान करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:बगहा में दुष्कर्म के बाद हत्या मामलाः पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मुआवजे की मांग
इस अवसर पर डीएम ने छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक, छात्रवृति, साईकिल, प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है. साथ हीं बिहार के युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिससे राज्य के छात्र एवं युवा स्वावलंबी बन रहे हैं.
जीविका दीदियों को सीएम का संदेश
डीएम ने कहा कि जीविका दीदियों को सीएम के संदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए कहा कि राज्य के विकास में आधी आबादी की भागीदारी काफी ज्यादा है. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री के संदेश के निहितार्थ को समझ कर जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. साथ हीं राज्य के विकास में शत प्रतिशत योगदान करने के उद्देश्य से अध्ययन करने का सुझाव दिया. इसके अलावा जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री के संदेश पर अमल करते हुए राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दिलवाया गया.