मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सीएम ने जिले के धान देने के इच्छुक रजिस्टर्ड किसानों से धान क्रय करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने 21 फरवरी तक जिले के रजिस्टर्ड किसानों से धान क्रय की सीमा को बढ़ाने का निर्देश दिया है.
24 घंटे में भुगतान का निर्देश
बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकार को रजिस्टर्ड किसानों के धान को तुरंत क्रय करने का भी निर्देश दिया. साथ ही 24 घंटे के अंदर किसानों से क्रय किए गए धान का भुगतान करने का निर्देश भी दिया. वहीं, डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में धान अधिप्राप्ति के प्रगति के बारे में सीएम को जानकारी दी.