मोतिहारी:बिहार विधान सभा के कुछ सदस्यों के वायरल हुए एक अश्लील वीडियो को लेकर उन लोगों ने सफाई दी है. कल्याणपुर के विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह और पिपरा से आरजेडी के विधायक यदुवंश यादव ने कहा है कि इस वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मैं इस काम से काफी आहत हूं. न्यूज चैनल वालों ने अगर गलत खबर का खंडन नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.
वहीं, पिपरा से आरजेडी के विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि तमाम मीडिया चैनलों के द्वारा प्रसारित वायरल वीडियो सरासर गलत है. वो गलत खबर चला रहे हैं. साजिश के तहत हमलोगों को बदनाम करने के लिए यह काम किया गया है. हम इनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज करवायेंगे.