मोतिहारी :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नेता से लेकर कार्यकर्ता तक इसके प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इसका उदाहरण बिहार के पूर्वी चंपारण में भी देखने को मिला.
मोतिहारी के मंदिर में सफाई अभियान : सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को गायत्री मंदिर में सफाई की. सांसद राधामोहन सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और मंदिर में झाड़ू पोछा लगाया. सांसद ने शहर वासियों से अपील की कि सभी लोग अपने घर के आस-पास के मंदिरों में साफ-सफाई करें और अपने घर में दीया जलायें.
''अपने शहर के मध्य में स्थित गायत्री मंदिर में मैंने साफ सफाई की. शहर के लोग भी मंदिर की साफ सफाई में लगे हुए हैं. मेरे संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से ही मंदिरों के अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर स्वच्छता अभियान चल रहा है.''- राधामोहन सिंह, बीजेपी सांसद