बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल - east champaran news

नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था. उसी समय कुछ ग्रामीण निजी जमीन होने की बात कहकर पुलिस से उलझ गई. उग्र लोगों सरकारी स्तर जमीन नापी कराने की मांग पर अड़ गए.वहीं, जब पुलिस ने बलपुर्वक काम करना की कोशीश की तो पुलिस और गांव के लोगों में जमकर रोड़ेबाजी होने लगी.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

By

Published : Sep 7, 2019, 5:02 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम और ग्रामीणों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान उग्र लोगों ने अतिक्रमण हटाने गई टीम पर जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.

नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाने का चल रहा था कार्य
दरअसल, मामला जिले के शिकारगंज थाना के कठमलिया गांव की है. जहां चिरैया सीओ सचिन्द्र कुमार शिकारगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार के साथ पुलिस के दलबल के साथ जेसीबी लेकर नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाने को पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में बहस शुरू हुई धीरे-धीरे मामला बिगड़ता गया और दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

सरकारी स्तर पर नापी कराने को अड़े ग्रामीण
बताया जा रहा है कि जब नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था. उसी समय कुछ ग्रामीण निजी जमीन होने की बात कहकर पुलिस से उलझ गई. उग्र लोगों सरकारी स्तर जमीन नापी कराने की मांग पर अड़ गए.वहीं, जब पुलिस ने बलपुर्वक काम करना की कोशीश की तो पुलिस और गांव के लोगों में जमकर रोड़ेबाजी होने लगी.

थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल
इस घटना में गांव के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और जमकर रोड़ेबाजी की जिससे थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. पुलिस के लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. हलांकी, इस घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट आई है. घटना के बाद चिरैया सीओ के आवेदन पर शिकारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details