मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा प्रखंड स्थित पिपरा गांव पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा (पशुपति कुमार पारस) का नाम लिए बिना हीं जमकर दोनों पर निशाना (Chirag Paswan statement on Pashupati Paras) साधा. उन्होंने कहा कि वे बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई को रोकने के लिए बड़ी शक्तियां लगी हुई है. जो चिराग पासवान को समाप्त करना चाहती है. लेकिन ऐसा नहीं होगा. जब तक शरीर में जान है. तब तक वे इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता द्वारा स्थापित पार्टी से हीं उन्हें निकाल दिया गया और उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है. फिर भी उन ताकतों के आगे वे ना झुके हैं और ना हीं झुकेंगे.
पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव के बहाने बीजेपी से बढ़ रही चिराग पासवान की नजदीकियां, CM नीतीश असहज!
'सरकार प्रदेश में कौन से विकास की बात करती है. जिस राज्य के युवा बड़े पैमाने पर शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. जहां जाकर उन्हें जिल्लत झेलनी पड़ती है. इसके लिए कौन जिम्मेवार है. क्या यही विकास है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं की विकास की बात करते हैं, तो क्या वे गलत करते हैं. अगर विकास की बात करना गलत है तो वह ऐसा करते रहेंगे.'- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा (आर)
बता दें कि लोजपा (आर) के सुप्रीमो चिराग पासवान शनिवार को फेनहारा प्रखंड स्थित पिपरा पंचायत के मुखिया बृज किशोर पासवान की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा.
पढ़ें-'बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पशुपति पारस भी जिम्मेदार', चाचा पर भड़के चिराग