बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: रक्सौल के पनटोका में मिले सात बम, खेल-खेल में बच्चा जख्मी - रक्सौल बम विस्फोट में बच्चा जख्मी

रक्सौल के भारत नेपाल सीमा पर स्थित पनटोका पंचायत के परतिया टोला के पास शनिवार की दोपहर बम मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि एक बम विस्फोट भी कर गया, जिसमें एक बच्चा जख्मी हो गया. नेपाल में उसका इलाज कराया जा रहा है. पढ़ें, पूरी खबर.

Motihari Crime News
Motihari Crime News

By

Published : May 6, 2023, 9:54 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में भारत नेपाल सीमा पर स्थित पनटोका पंचायत के परतिया टोला के पास शनिवार की दोपहर कई बम मिलने से सनसनी फैल गई. एक बम के विस्फोट होने की जानकारी मिल रही है, जिसमें एक बच्चे के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी मिलने के बाद एसएसबी के साथ पुलिस टीम भी पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटनास्थल से कुल सात बम मिले हैं. सभी बम इधर उधर बिखरे पड़े थे.

"सूचना मिलने के बाद गश्ती पुलिस स्थल पर पहुंची. बम अलग-अलग स्थलों पर पड़े थे. एक बम के फटने की सूचना है. इससे मामूली रूप से एक बच्चा जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी

नेपाल में हो रहा इलाज: मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 393 के समीप परतिया टोला में पारस प्रसाद के खेत में बने गड्ढे में कुछ बच्चे मछली पकड़ रहे थे. कुछ बच्चे खेल रहे थे. जहां प्लास्टिक का टेप लपेटा हुआ पान मसाला के कुछ डिब्बे बिखरे हुए थे. बच्चे पान मसाला समझकर डिब्बा को खोलने लगे, जिससे विस्फोट हो गया. एक बच्चा झुलस गया. बच्‍चे का नेपाल में इलाज होने की बात बतायी जा रही है. हालांकि, इस मामले में एक भी ग्रामीण खुल कर बोलने को तैयार नहीं है.

दहशत में ग्रामीणः इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. लोग जख्मी बच्चे का नाम बताने और फोटो देने से भी इनकार कर रहे हैं. केवल इतना बता रहे हैं कि बच्‍चे का इलाज नेपाल में हो रहा है. बतादें कि विगत 26 अप्रैल को रक्सौल थाना क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर स्थित महादेवा गांव के तालाब से एक झोला में रखा लगभग आठ से दस बम बरामद हुआ था. बम बरामदगी के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया था. मछली मारने के दौरान मछुआरों को तालाब से बम मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details