बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लापता बच्चे का शव मक्का के खेत से बरामद - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी में बच्चे का शव बरामद हुआ है. हरसिद्धि थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मासूम की हत्या क्यों की गयी है, जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Motihari
Motihari

By

Published : Aug 13, 2022, 10:52 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घर से लापता एक बच्चा का शव उसके घर के पास ही मक्के के खेत से बरामद (Child Dead Body Found In Motihari) हुआ है. मुहर्रम का तजिया मेला देखने निकला ढ़ाई साल के कासिफ अंसारी का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र (Harsiddhi Police Station Motihari) के पकड़िया वार्ड नंबर 8 की है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के CSP से 5 लाख की लूट, अपराधी फरार

खेत में मिला शव : बताया जाता है कि गुड्डू अंसारी का ढाई वर्ष का बेटा कासिफ अंसारी शुक्रवार को अपने घर से तजिया देखने के लिए निकला हुआ था. लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. शनिवार को खेतों की तरफ गए एक ग्रामीण को घर के पास ही मक्के के खेत में कासिफ का शव पड़ा हुआ मिला, तो उसने शोर मचाना शुरू किया.

बेटे की हत्या क्यों हुई पता नहीं : ग्रामीण मक्के के खेत में दौड़कर गए और परिजनों को इसकी जानकारी दी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची हरसिद्धि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता गुड्डू अंसारी के अनुसार उसके बेटा की हत्या किसने और क्यों किया, कुछ पता नहीं (Crime In Motihari) है. क्योंकि गांव में किसी से झगड़ा भी नहीं है.

''घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया बच्चे का गला मरोड़ कर हत्या किए जाने की आशंका हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. परिजन के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.''- ज्वाला सिंह, थाना अध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details