मोतिहारी: जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में हरपुर नाग के लाइन होटल के पानी टंकी के पास एक 14 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे के शव की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मोतिहारी: लाइन होटल के पास से बच्चे का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - मेहसी थाना क्षेत्र
मेहसी थाना क्षेत्र में लाइन होटल के पानी टंकी के पास पुलिस को एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.
शव मिलने से हो रही कई तरह की चर्चा
जानकारी के मुताबिकमृतक के पैर पर जलने का निशान पाया गया है और चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. साथ ही बच्चे के शव के पास एक साइकिल भी पड़ी हुई थी. लाइन होटल में कोई कर्मी मौजूद नहीं था. जो घटना के बारे में कुछ बता सके. हालांकि बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं.
शव की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है. साथ ही मृतक के शव के पहचान की कोशिश की जा रही है. आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चा लाइन होटल में काम करता होगा. किसी कारणवश उसकी मौत हो गई होगी, तो लाइन होटल पर मौजूद काम करने वाले लोग फरार हो गए होंगे.