बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मुख्य सचिव ने VC के माध्यम से कोविड को लेकर तैयारियों की समीक्षा की

सीएस ने वीसी के माध्यम से राज्य के सभी डीएम के साथ कोविड की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जिला से डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीसी के माध्यम से जुड़ी हुई थी.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 7, 2021, 10:49 PM IST

मोतिहारी: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीसी के माध्यम से जुड़ी हुई थी. बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ऑनलाइन बैठक

स्टेशन पर आरटी पीसीआर टेस्ट का निर्देश
मुख्य सचिव ने महाराष्ट्र, नागपुर, पुणे और मुंबई से ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का स्टेशन पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश दिया. निगेटिव आने के बावजूद उनका 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य किया जाए.

पढ़ें:नीतीश सरकार से नहीं संभल रहा बिहार, सूबे में सुशासन राज नहीं महाजंगल राज कायम: अजीत शर्मा

आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि ट्रेन से उतरने वाले यात्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाए. सीएस ने इस कार्य में पदाधिकारी और कर्मचारी का टेस्ट कराने के बाद प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर आइसोलेशन सेंटर का निर्माण करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला स्तर पर भी आइसोलेशन सेंटर के निर्माण का भी निर्देश सीएस ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details