मोतिहारी: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीसी के माध्यम से जुड़ी हुई थी. बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
स्टेशन पर आरटी पीसीआर टेस्ट का निर्देश
मुख्य सचिव ने महाराष्ट्र, नागपुर, पुणे और मुंबई से ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का स्टेशन पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश दिया. निगेटिव आने के बावजूद उनका 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य किया जाए.