मोतिहारी: मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउनके स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सहित राज्य के सभी जिला के डीएम शामिल हुए. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने या छूट देने के संबंध में विचार विमर्श किया और जिलाधिकारियों से राय मांगी.
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. यह भी पढ़ें -नवादा: लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासनिक टीम ने बाजार का किया निरीक्षण
डीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया अनुरोध
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले मे कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का मुख्य सचिव से अनुरोध किया. साथ ही कुछ दुकानों को खोलने पर भी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अपना सुझाव दिया.
DM ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया अनुरोध यह भी पढ़ें -जमुई: Lockdown का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कराया उठक-बैठक, चेतावनी देकर छोड़ा
डीएम के साथ कई अधिकारी थे उपस्थित
मुख्य सचिव ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्य सचिव ने डीएम से प्राप्त सुझावों को सुना और उस पर विचार करने के बारे में जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा और आपदा प्रबंधन के समाहर्त्ता अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.