मोतिहारी:जिले में सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान चारों ओर भक्तिपूर्ण माहौल रहा. लोग दोपहर बाद से ही छठ घाटों की ओर जाने लगे. राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने विभिन्न घाटों का दौरा किया. जिसके बाद मंत्री प्रमोद कुमार ने छठव्रतियों का आशिर्वाद लिया.
मंत्री प्रमोद कुमार ने किया घाट का दौरा मंत्री प्रमोद कुमार ने छठ घाटों का दौरा किया
पूरे उत्तर भारत में छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान जिले में घाटों पर घुम-घुम कर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी. साथ हीं मंत्री प्रमोद कुमार ने छठ व्रतियों से आशिर्वाद भी लिया.
अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य लोगों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
प्रमोद कुमार ने बिहार वासियों को राज्य सरकार के तरफ से छठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व स्वच्छता का प्रतिक है. छठ ही ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते सूर्य की भी पूजा होती है. उन्होंने कहा कि सूर्य के महत्त्व और सौर उर्जा पर दुनिया शोध कर रही है. जबकि बिहार के लोग सूर्य के महत्त्व को समझते हुए सदियों से सूर्य की पूजा का पर्व छठ मनाते आ रहे हैं.
छठ व्रतियों के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
छठ व्रतियों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी घाटों पर पानी में बैरियर लगाए गए हैं. वहीं व्रतियों से गहरे पानी की ओर नहीं जाने की अपील भी की जा रही है. इसके अलावा लाईट की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि,बहुत कम हीं घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की व्यवस्था है. लेकिन स्थानीय स्तर पर लोग खुद सुरक्षा की दृष्टि से छठ व्रतियों पर ध्यान रखे हुए हैं.