मोतिहारी :सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजाके तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को सांध्य अर्घ्य दिया गया. बिहार के पूर्वी चंपारण में श्रद्धालुओं ने विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिला के विभिन्न नदी, तालाब, पोखर नहर आदि के किनारे छठ घाट बनाए गए थे. इन छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के घाटों पर लोग समय से पहले पहुंच गए थे.
घाटों पर थे सुरक्षा के इंतजाम : जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. साथ ही कुछ जगह गहरे पानी को लेकर खतरे को देखते हुए कई जगह बांस बल्ले और रस्सी से पानी में बैरिकेडिंग भी की गई थी. ताकि व्रती व अन्य श्रद्धालु सुरक्षित दायरे में रहे. छठ पर्व को लेकर हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मोतिहारी शहर क्षेत्र के बेलवनवा, गायत्रीनगर, वृक्षा स्थान, देवराहा बाबा, स्पोर्ट्स क्लब, मनरेगा पार्क समेत कई छठ घाट पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया.
कई लोगों ने घर में ही दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य : कई श्रद्धालु दंड काटते हुए छठ घाट तक पहुंचे. वहीं कुछ लोगों ने अपने घर में ही गड्ढा करके पानी भरकर सूर्य को अर्घ्य दिया. कुछ छठ घाट पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की गई थी. शहरी क्षेत्र के कई घाट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाट को काफी अच्छे से सजाया गया है. सभी घाट छठ के गीत से गुंजायमान हैं. छठ घाट पर विश्व कप फाइनल का असर भी देखा गया. लोग घाट पर अपने अपने मोबाइल पर मैच देखते भी नजर आए.
इसे भी पढ़ें-