मोतिहारीः चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व में लोग व्रतियों से आशिर्वाद लेने के लिए गरीब असहाय लोगों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्ताओं ने अस्वस्थ चल रहे लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ के लिए व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. पूजा सामग्री पाने के बाद व्रती महिलाओं ने कहा कि वह लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की प्राथना करेंगी.
व्रतियों के बीच पूजा समाग्रीका वितरण
राजद कार्यकर्त्ता लालू जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रतियों से छठी मईंया से प्रार्थना करने की गुहार लगा रहे हैं. शहर के मठिया मुहल्ला में राजद के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी का वितरण किया. इस मौके पर राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
पूजा सामग्री लेती महिलाएं लालू यादव के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना
पूजा सामग्री मिलने से खुश छठ व्रतियों ने लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक हो जाने और जेल से रिहाई की प्रार्थना छठी मईंया से करने की बात कही. छठ व्रतियों ने कहा कि लालू यादव काफी बीमार हैं और इस बार वह छठी मईया से उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना करेंगी, इन महिलाओं का कहना है कि लालू यादव जब जेल से छूटेंगे, तभी वह गरीब लोगों को देखेंगे.
पूजा सामग्री बांटते राजद कार्यकर्ता राजद कार्यकर्त्ताओं ने बांटी पूजा सामग्री
बहरहाल, किसी भी पर्व-त्योहार को लोग अपने और अपने परिवार के लिए करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्त्ता पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए छठी मईया से प्रार्थना करने की गुहार कर रहे हैं. ताकि उनके नेता अच्छे स्वास्थ्य के साथ जेल से बाहर उनके बीच जल्द आ सकें.