बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: प्राकृतिक आपदाओं में मृत 22 लोगों के आश्रितों के बीच 88 लाख का चेक वितरित - डीएम शीर्षत कपिल अशोक

जिले में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान का चेक वितरित किया गया. डीएम ने 22 लाभुकों को 4-4 लाख का चेक दिया.

dm
dm

By

Published : May 14, 2021, 7:13 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान वितरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख का चेक सौंपा. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 22 मृतकों के आश्रित के बीच अनुग्रह अनुदान की राशि वितरित की गई.

लाभुकों के खाते में जाएगी अनुग्रह राशि
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि सीधे लाभुक के खाते में स्थानांतरित की जाएगी. राशि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में चली जाएगी. इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बाढ़ और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदा के अलावा सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा चार-चार लाख अनुग्रह राशि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित बेटे की मौत के बाद पिता की चित्कार, रूह कांप उठेगी…

इस वित्तीय वर्ष में 2.40 करोड़ रुपया हुआ वितरित
बता दें कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में स्थानीय प्राकृतिक आपदा से मृत 60 लोगों के आश्रितों के बैंक खाते में कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपया स्थानांतरित किया गया है. इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details