मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान वितरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख का चेक सौंपा. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 22 मृतकों के आश्रित के बीच अनुग्रह अनुदान की राशि वितरित की गई.
लाभुकों के खाते में जाएगी अनुग्रह राशि
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि सीधे लाभुक के खाते में स्थानांतरित की जाएगी. राशि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में चली जाएगी. इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बाढ़ और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदा के अलावा सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा चार-चार लाख अनुग्रह राशि दी जाती है.