पूर्वी चंपारण(मोतिहारी):पूर्वी चंपारण जिला परिषद के सभागार में विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के हस्तशिल्प कलाकारों ने अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन किया. चौपाल का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया. उद्घाटन भाषण में डीएम ने हस्तशिल्प कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
मोतिहारी: हस्तशिल्प कलाकारों के लिए चौपाल का आयोजन, कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन - motihari news
विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के हस्तशिल्प कलाकारों ने अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन किया.
![मोतिहारी: हस्तशिल्प कलाकारों के लिए चौपाल का आयोजन, कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन हस्तशिल्प कलाकारों के लिए चौपाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8748174-376-8748174-1599727949535.jpg)
मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले के हस्तशिल्प कलाकारों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया गया है. साथ हीं आर्टिजन क्रेडिट कार्ड कलाकारों को उपलब्ध कराया गया है. ताकि इन्हें हस्तशिल्प कलाकार के रूप में पहचान मिल सके. इसके अलावा हस्तशिल्प कलाकारों के कलाकृतियों को बाजार उपलब्ध कराने की बात भी डीएम ने कही.
कलाकारों ने किया कलाकृतियों का प्रदर्शन
बता दें कि चौपाल में आयोजित प्रदर्शनी में हस्तशिल्प कलाकारों ने अपने कलाकृतियों को प्रदर्शित किया. इस दौरान सिक्की कला, सिप कला, बांस कला, मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के कलाकृतियों की लोगों ने खूब सराहा. जिले के चकिया, हरसिद्धि, मोतिहारी शहर समेत कई जगहों के कलाकारों ने इस चौपाल में हिस्सा लिया.